Sub-classification of SCs, STs divisive, says Mayawati
The former Uttar Pradesh chief minister also targeted the Andhra Pradesh, Karnataka, Telangana and Tamil Nadu governments over their handling of the issue in light of the Supreme Court's August 1 verdict on the matter.
1. SC/ST आरक्षण के वर्गीकरण व क्रीमी लेयर का मुद्दा इन वर्गों को बांटने वाला भी है, जबकि बीएसपी जाति के आधार पर सदियों से तोड़े व सताए गए इन लोगों को जोड़कर ’बहुजन समाज’ बनाने का मानवतावादी मूवमेन्ट है, जिससे कोई समझौता संभव नहीं। पार्टी इस मुद्दे को लेकर अति-गंभीर है।