लोक सभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'सुरक्षित व विकसित भारत' के लिए मतदान अवश्य करें।
आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है।
पहले मतदान, फिर जलपान!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 25, 2024
आपका एक वोट संविधान के द्वारा दिया गया हक़ भी है और ज़िम्मेदारी भी। ख़ुद भी वोट डालें और आसपास के मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें! pic.twitter.com/7ZbE736eyD
2. कांग्रेस के ’गरीबी हटाओ’ की तरह भाजपा द्वारा भी बड़ी वादाखिलाफी, जबकि देश को संविधान के मानवतावादी व कल्याणकारी पवित्र उद्देश्य के तहत चलाकर बहुजनों का अपेक्षित विकास सरकार का मूल कर्तव्य। फिर करोड़ों गरीबों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों का जीवन लगातार लाचार, बदहाल क्यों?
3. किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त ’अच्छे दिन’ लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित। देश में बहुजन-हितैषी ’अच्छी सरकार’ के लिए वोट करने के लिए आगे आयें। अतः ’पहले मतदान फिर जलपान’।
कल दूसरे चरण का चुनाव सम्पन्न होना है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की भी आठ सीटों पर चुनाव सम्पन्न होना है।
उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि अपना अमूल्य मत INDIA गठबंधन के प्रत्याशियों को देकर देश, संविधान एवं लोकतंत्र को सुरक्षित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका… pic.twitter.com/FN7pOt6ohl