PM Modi encouraged serious breach of parliamentary privilege by sharing Thakur's speech: Congress
Congress general secretary in-charge, communications, Jairam Ramesh slammed Thakur for making an apparent reference to Leader of Opposition Rahul Gandhi's caste during a discussion on the Union Budget in the Lok Sabha.
यह भाषण जिसे नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री 'अवश्य सुनने' वाला बता रहे हैं, इसमें इनके सांसद ने बेहद ही अपमानजनक, असंवैधानिक और निंदनीय बातें कही है। इसे शेयर करके प्रधानमंत्री ने संसदीय विशेषाधिकार के गंभीर उल्लंघन को बढ़ावा दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सांसद… https://t.co/tF75hK1sPd
This speech by my young and energetic colleague, Shri @ianuragthakur is a must hear. A perfect mix of facts and humour, exposing the dirty politics of the INDI Alliance. https://t.co/4utsqNeJqp
सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना इस देश के 80% लोगों की मांग है। आज भरी संसद में कहा गया कि जिनकी जाति का पता नहीं, वे गणना की बात करते हैं।
क्या अब देश की संसद में देश की 80% जनता को गालियां दी जाएंगी? नरेंद्र मोदी जी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह उनके कहने पर हुआ है? pic.twitter.com/kQi5Y2Rsph
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 30, 2024